उत्तर प्रदेश में 4 DIG समेत 10 IPS अफसरों के तबादले, ये रही लिस्ट

0 46

लखनऊ — उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 10 IPS अधिकारियों का तबादला किया है. इस कड़ी में डी. प्रदीप कुमार झांसी के एसएसपी बनाए गए हैं. वहीं सुभाष चंद्र दुबे को डीआईजी आजमगढ़ रेंज के पद पर भेजा गया है. मोदक राजेश दिनेश राव को गोरखपुर रेंज का डीआईजी बनाया गया है.

Related News
1 of 1,030

ये देखें लिस्ट…

  1. केशव कुमार चौधरी- सेनानायक 35वीं पीएसी, लखनऊ
  2. जे. रवीन्द्र गौड़- डीआईजी, एसआईटी लखनऊ
  3. सुभाष चंद्र दुबे- डीआईजी, आजमगढ़ रेंज
  4. मोदक राजेश दिनेश राव- डीआईजी, गोरखपुर रेंज
  5. लव कुमार- डीआईजी, गोरखपुर रेंज के पद पर तबादला निरस्त (रद्द)
  6. अनिल कुमार राय- आईजी, पीएसी मुख्यालयडी. प्रदीप कुमार- एसएसपी, झांसी
  7. मुनिराज- एसएसपी झांसी के पद पर तबादला निरस्त
  8. केशव कुमार चौधरी- सेनानायक 35वीं पीएसी, लखनऊ
  9. आशुतोष द्विवेदी- अपर डिप्टी पुलिस कमिश्नर, गौतमबुद्धनगर (नोएडा)
  10. चिरंजीव नाथ सिन्हा- अपर पुलिस कमिश्नर, लखनऊ नगर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...