जीवित किसान की निकाली अर्थी,जाने क्या थी वजह…
देवारिया — उत्तर प्रदेश के देवरिया में विरोध प्रदर्शन करने का एक अनोखा तारिका देखने को मिला.जहां वर्षों से बंद चीनी मिल को चालू कराने के लिए किसानों ने अर्थी के साथ विरोध जताया.
दरअसल प्रदर्शनकारी राजन यादव उर्फ़ अर्थी बाबा ने सैकड़ों ग्रामवासियों के साथ अर्थी पर लेटकर किसानों की समस्याओं के बारे में सरकार को सन्देश दिया. इस दौरान ग्रामीण किसानों ने अर्थी को लेकर पुरे बैतालपुर क्षेत्र में परिक्रमा लगाई.अर्थी बाबा का कहना था कि बैतालपुर चीनी मिल को चालु करने के लिए धरने पर बैठा हूं. जनपद की सारी चीनी मिले बंद हो चुकी हैं, किसानों का रोजगार खेती है जो पूरी तरह से ख़त्म हो चुका है.