मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक-दूजे के हुए 136 जोड़े

0 26

एटा–उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एटा जनपद के शहर एटा के जीटी रोड स्थित सैनिक पड़ाव प्रदर्शनी पण्डाल में जनपद के 136 गरीब जोड़ों की शादी कराने हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमे एटा भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, मारहरा विधानसभा से विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, जिलाधिकारी सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वल कर शुभारंभ किया। वही सभी आगन्तुकों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान 136 हिन्दू जोड़ों की शादी कराई गई है जिसको लेकर एटा जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने सभी 136 दूल्हा, दुल्हनों को बधाई देते हुए सरकार की सामूहिक विवाह योजना की प्रशंशा की और प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति जोड़े को 51 हजार रूपये के हिसाब से खर्च किये जाते है।

Related News
1 of 88

इसमें 35 हजार रूपये वधू के खाते में 10 हजार रूपये का विभिन्न प्रकार का सामान एवं 6 हजार रूपये प्रति जोड़े के हिसाब से आयोजन खर्च शामिल है। वही जिलाधिकारी ने सभी नव दम्पत्ति को आशीर्वाद देते हुए उनके नव जीवन की शुभकामनाएँ दी है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...