IPS सुजीत पांडेय ने संभाला लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर का कार्यभार
लखनऊ — लखनऊ पुलिस कमिश्नर के रूप में आईपीएस सुजीत पांडेय ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया।सुजीत पांडेय ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया। सुजीत पांडेय एसएसपी ऑफिस में ही बैठेंगे। वहीं, दोनों जॉइंट कमिश्नर गोमतीनगर स्थित एटीएस व आईजी रेंज के ऑफिस में बैठ सकते हैं। आईजी रेंज को पुलिस सिग्नेचर बिल्डिंग में बैठने की व्यवस्था की गई है।
वहीं इस दौरान लखनऊ पुलिस सड़कों पर मुस्तैद दिखाई पड़ी। चार्ज लेने से पहले सुजीत पांडे ने कहा कि पावर के साथ रिस्पांसिबिलिटी भी बड़ी मिली है। कोशिश रहेगी कि जनता को जल्द रिस्पांस मिले। पद भार ग्रहण करने के बाद सुजीत पांडेय ने कहा कि पुलिस कमिश्नरी सिटिजन सेंट्रिक सर्विस होगी। हम हर हाल में पब्लिक डिलीवरी सिस्टम को बेहतर करेंगे।उन्होंने कहा कि पहले जिस काम में ज्यादा समय लगता था, अब कम वक्त लगेगा।
गौरतलब है कि सोमवार को लखनऊ और नोएडा में कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बाद पुलिस कमिश्नर की टीम भी तैनात की गई है। इसके तहत लखनऊ में 10 डीसीपी की नियुक्ति की गई है। सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, रईस अख्तर, चारु निगम, दिनेश सिंह, सोमेन वर्मा, शालिनी, प्रमोद कुमार तिवारी और पूजा यादव की तैनाती डीसीपी लखनऊ के पद पर की गई है। इस लिस्ट में अरुण कुमार श्रीवास्तव और ओम प्रकाश सिंह का नाम भी शामिल है। उनकी पदस्थापना भी डीसीपी लखनऊ के तौर पर की गई है।