एक और सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया,श्रीलंका के खिलाफ निर्णायक मुकाबला कल

0 22

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला रविवार को विशखापट्टनम खेला जाएगा जो  किसी फाइनल से कम नहीं होगा. तीन मैचों की सीरीज में दोनों ही 1-1 से बराबरी पर है. बल्लेबाजों के बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए हालाकि भारतीय टीम का पलड़ा  भारी दिखाई दे रहा है. 

बता दें कि भारत ने अभी तक इस मैदान पर अक्तूबर 2015 में साउथ अफ्रीका से सीरीज गंवाने के बाद कोई सीरीज नहीं हारी है.दूसरी ओर श्रीलंका की नजरें भारत में पहली सीरीज जीतने पर होगी जिसने आठ मुकाबलों में पराजय का सामना किया और एक ड्रॉ खेली.

Related News
1 of 164

वहीं मोहाली में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार दोहरे शतक के साथ मोर्चे से अगुवाई की जबकि धर्मशाला में पहले वनडे में भारत को शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी थी. रोहित एंड कंपनी की नजरें यहां लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर लगी होंगी.भारत ने इस मैदान पर सात मैच खेले हैं और सिर्फ एक में उसे हार मिली. मेजबान को उम्मीद होगी कि उसका शानदार फॉर्म यहां बरकरार रहेगा।हालांकि  धर्मशाला में मिली हार के बाद भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में साउथ अफ्रीका को पछाड़ नहीं सकेगा. लेकिन यहां सीरीज में जीत दाव पर है और भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के बाद वनडे में भी अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी.

भारतीय कप्तान श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर अपना खौफ कायम रखने के इरादे से उतरेंगे जबकि बाकी बल्लेबाजों से भी अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा होगी. धर्मशाला में 112 रन पर आउट होने के बाद मेजबान टीम ने दूसरे वनडे में लय हासिल की. शिखर धवन ने अर्द्धशतक बनाया जबकि युवा श्रेयस अय्यर ने 88 रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा होगा. भारतीय बल्लेबाजों ने पहले मैच की हार के बाद लय हासिल कर ली है और कल उनसे इसी प्रदर्शन के दोहराव की उम्मीद होगी.

मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक और मनीष पांडे अच्छी पारियां खेलना चाहेंगे जबकि महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.गेंदबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और उनसे इसके दोहराव की उम्मीद होगी. वैसे पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए यह विकेट बल्लेबाजों की मददगार लग रही है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...