लाखों की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0 25

आजमगढ़ — यूपी की आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.यहां तहबतपुर थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव के पास पुलिस ने मिथाइल अल्कोहल से बनी पांच लाख रुपए की अवैध शराब के साथ दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 60A के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

Related News
1 of 793

पुसिल ने बताया कि की तहबतपुर क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से 16 किलो 500 ग्राम गांजा, 897 अवैध शराब की बोतले, ढक्कन एक बंडल रैपर, अवैध शराब निर्माण में प्रयोग की जाने वाली यूरिया और 495 सीसी अवैध देसी शराब बरामद की गई. वही गाड़ी में मौजूद दो अभियुक्त सुनील यादव और इंद्रसेन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 60A आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें इन्हें फांसी, आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...