पहले शाही स्नान पर 23 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
प्रयागराज — संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार से अध्यात्मिक माघ मेले की शुरुआत हो गई.वहीं पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के संगम में 23 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी.
हांलाकि प्रशासन के अनुमान के मुताबिक पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व पर काफी कम श्रद्धालु यहां पर पहुंचे हैं. प्रशासन ने 32 लाख श्रद्धालुओं को माघ मेले के पहले स्नान पर्व पर पहुंचने का अनुमान लगाया था. फिलहाल माघ मेले का पहला स्नान पर्व सकुशल सम्पन्न हुआ है.
वहीं मेलाधिकारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि उनकी पूरी टीम मेले में आये साधु संतों और कल्पवासियों को बधाई दी है. मेलाधिकारी के मुताबिक सुबह चार बजे से ही स्नान का क्रम शुरु हो गया था और देर शाम तक श्रद्धालुओं के संगम में आने का क्रम जारी रहा. उनके मुताबिक संगम के साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में बनाये गए दूसरे स्नान घाटों पर भी बड़ी तादात में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी है.