जब राहुल के राजतिलक में आतिशबाज़ी से नाराज हुईं सोनिया गांधी…
नई दिल्ली– कांग्रेस में आज से राहुल का राजतिलक होने के साथ ही ‘राहुल-राज’ की शुरूआत हो गई है। राहुल गांधी को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर चुने जाने का प्रमाण पत्र सौंप दिया गया। राहुल के अध्यक्ष बनने की खुशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी की।
इस मौके पर अध्यक्ष के तौर पर अपना आखिरी भाषण देने आईं सोनिया गांधी उस वक्त नाराज हो गईं, जब पार्टी मुख्यालय के बाहर पटाखों का शोर होने लगा। बता दे कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल की ताजपोशी की खुशी में लगातार आतिशबाजी कर रहे थे और पटाखों के शोर में सोनिया गांधी अपना भाषण नहीं दे पा रही थीं। पटाखों के शोर से सोनिया गांधी ने नाराज होकर कहा कि मैं अपनी ही आवाज नहीं सुन पा रही हूं, मैं ऐसे नहीं बोल सकती।
पढ़ें :- राहुल ने ली कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ,पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल
हालाँकि उनके नाराज होने के बावजूद आतिशबाजी जारी रही। खुद राहुल गांधी ने भी आतिशबाजी रुकवाने के लिए कहा। इसके बाद कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी ने मंच से कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं से आतिशबाजी रोकने की अपील की। पटाखों की आवाज जब बंद हो गई तो उसके बाद सोनिया गांधी ने अपना भाषण शुरू किया। हालांकि इसके बाद भी बीच-बीच में पटाखों की आवाज आती रहीं।
यह भी पढ़ें :- राहुल का राजतिलक आज , हुईं जबरदस्त तैयारियां
हालाँकि कांग्रेस के दफ्तर में कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की ताजपोशी को लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गए थे । जश्न के लिए खास तौर पर दिल्ली के चांदनी चौक से आए हलवाई जलेबी और लड्डू समेत कई तरह की मिठाइयां बनाने में जुटे हुए थे । दिल्ली के यूथ कांग्रेस दफ्तर में मिठाई के साथ ही लोकगीतों की भी तैयारी की गई थी ।