वायरल वीडियो मामले में नोएडा SSP वैभव कृष्ण सस्पेंड

0 33

लखनऊ — कथित अश्लील वीडियो के बाद विवादों में आए नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण पर बड़ी कार्यवाई करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सस्पेंड कर दिया है.एसएसपी वैभव कृष्ण का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने आईपीएस अफसर अजयपाल शर्मा, सुधीर सिंह, हिमांशु कुमार, राजीव नारायण मिश्रा और गणेश साहा पर ट्रान्सफर-पोस्टिंग का धंधा चलाने और षडयंत्र के तहत मॉर्फ्ड वीडियो बनाने के आरोप लगाए थे.

Related News
1 of 1,026

दरअसल वैभव कृष्ण का एक महिला से बातचीत का विडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया है. महिला से चैट का वायरल वीडियो की जांच गुजरात के एक फोरेंसिक लैब ने की थी. रिपोर्ट आते ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.हालांकि वैभव कृष्ण ने इस वीडियो को फर्जी बताया था.

साथ ही शासन ने पांच आईपीएस अधिकारियों पर गोपनीय रिपोर्ट में लगे आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यों की एक उच्च स्तरीय कमेटी भी गठित की है. कमेटी के अध्यक्ष सर्तकता विभाग के निदेशक एचसी अवस्थी होंगे, जबकि आईजी एसटीएफ अमिताभ यश और प्रबंध निदेशक जल निगम विकास गोठलवाल सदस्य होंगे.

वहीं गुरुवार देर रात उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले तो किए लेकिन गौतमबुद्वनगर और लखनऊ में नए एसएसपी की तैनाती अभी फिलहाल नहीं की गई है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...