UP TET-2019: पर्चा आउट कराने वाले गिरोह का खुलासा,7 गिरफ्तार

0 20

प्रयागराज — उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में वाराणसी एसटीएफ ने छावनी स्थित बुद्धम शरणम इंटर कॉलेज में टीईटी-2019 की परीक्षा में नकल कराने के आरोप में कालेज के प्रिंसपल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा प्रयागराज में एसटीएफ ने पेपर आउट कराने वाले गिरोह का खुलासा किया है। यहां एसटीएम ने गिरोह के सरगना कॉलेज प्रबंधक समेत सात लोगों को सिविल लाइंस इलाके से पकड़ा है।

वाराणसी एसटीएफ ने छापा मारकर आरोपियों को पकड़ा।

Related News
1 of 855

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि, प्रयागराज में एक गिरोह टीईटी की परीक्षा के प्रश्न पत्र आउट करने वाला है। सटीक सुरागसी के बाद टीम ने छापा मारकर सिविल लाइंस इलाके से मुख्य सरगना समेत कॉलेज प्रबंधक, दलाल, सॉल्वर, मोबाइल एवं सिम डीलर कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 180 मोबाइल फोन, 220 प्री एक्टीवेटेड सिम, एक ब्लूटूथ स्पीकर डिवाइस, दो कार व 02 मोटरसाइकिल और 4,11000 रूपए नकद बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार लोगों में अशोक नगर निवासी संजय उर्फ रमेश उर्फ राकेश सिंह, पंचम लाल आश्रम इंटर कॉलेज के कॉलेज प्रबंधक चंद्रमा सिंह यादव, पेपर आउट कराने वाला दलाल अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, कैंडिडेट प्रोवाइडर अमित यादव, मोबाइल एवं सिम प्रोवाइडर राजेन्द्र कुमार यादव, अमरनाथ झा, सॉल्वर विनोद कुमार साह व राजेश मिश्रा शामिल हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...