बाइक सवार हमलावरों ने दो लोगों पर किया हमला, एक की मौत दूसरा गंभीर

0 49

बहराइच — हरदी इलाके के राजी चौराहे पर आज शाम बाइकसवार दो रिश्तेदारों पर तीन बाइकों पर सवार अज्ञात हमलावरों ने फावड़े व लाठी डंडों से हमला कर दिया। दिनदहाडे हुये हमले से लोगों में भगदड़ मच गई हमलावर दोनों को मृत समझ वहां से भाग निकले।

सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह व हरदी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे दोनों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ पर एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही दूसरे की हालत को गंभीर देखते हुये लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है ।

Related News
1 of 925

अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया की आज शाम लगभग चार बजे के करीब बाँसगड़ी के रहने वाले मनोज व पांचू जो की रिश्तेदार भी है । उन पर बाइकसवार कुछ हमलावरों ने राजी चौराहे के पास फावड़े व अन्य हथियार से हमला कर दिया इसमें पांचू की मौत हो गयी है । जबकि मनोज जो की थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है उसकी हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है । मुकदमा दर्जकर कार्यवाही की जा रही है । जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।

(रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...