एनएसजी में कमांडो की ट्रेनिंग के लिए गये जवान की मौत
हाथरस — हरियाणा के मानेसर स्थित नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) परिसर में कमांडो प्रशिक्षण के दौरान एक जवान की मौत हो गई। मृतक यूपी के हाथरस का रहने वाला रुपेश था। बताया जा रहा है कि जवान की मौत जहाज से कूदते वक्त पैराशूट न खुलने के कारण हुई।वहीं सूचना मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बता दें कि कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव बरामई का रहने वाले शहीद जवान रूपेश कमांडो की ट्रेनिंग के 1 साल पहले हरियाण के मानेसर स्थित नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) गया हुआ था।वहीं सोमवार को ट्रेनिंग के दौरान जहाज से कूदते वक्त पैराशूट न खुलने के कारण वह सिर के बल नीचे आ गिरा जिसके कारण उसकी मौत हो गई।वहीं शहीद जवान हो गया सूचना तहसील मैं उपजिलाधिकारी तक पहुंची जिससे बाद घर वालों की जानकारी दी गई।उधर सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या,हाथरस)