गंदगी देख महापौर का चढ़ा पारा, जोनल अधिकारी को दिए सख्त निर्देश

0 37

लखनऊ–4 जनवरी से प्रारम्भ होने जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के पूर्व शहर का निरीक्षण करने निकली महापौर संयुक्ता भाटिया सेक्टर एम, आशियाना स्थित राम मनोहर लोहिया लॉ कॉलेज के पास की सड़क की दुर्दशा, गंदगी, कब्ज़ा एवं मुख्य सड़क पर बनाये गये डम्पिंग स्थल को देखकर नाराज हुई।

Related News
1 of 448

डंपिंग स्थल पर बड़ी संख्या में आवारा पशुओं का झुण्ड एवं कूड़ा बीनने वालों द्वारा किये गए अतिक्रमण को देखकर महापौर का पारा और चढ़ गया। महापौर से मौके पर जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव को तलब कर सड़क से डंपिंग ग्राउंड हटाने एवं सफाई के निर्देश दिये। साथ ही महापौर ने कूड़ा बीनने वालों को वहां से हटाने के भी निर्देश दिए।

साथ ही महापौर ने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० राव को फ़ोन कर वहां भ्रमण कर रही आवारा पशुओं को पकड़ने का आदेश भी दिया। महापौर ने खाली पड़े भूखण्डों एवं अन्य सरकारी सम्पतियों पर काबिज अतिक्रमणकारियो को हटाने के संबंध में एलडीए वीसी को पत्र भी प्रेषित किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...