लखनऊ में अधिवक्ताओं ने रैली निकालकर किया CAA का समर्थन
लखनऊ–नागरिकता कानून को लेकर जहां पूरे देश में समाजिक संगठन, राजैनिक दल इसका विरोध कर रहे है। राजधानी लखनऊ में नागरिकता कानून के समर्थन में अधिवक्ताओं ने पद यात्रा निकालकर इस कानून का समर्थन किया है।
साथ ही इस कानून से देश के लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी इस बात से भी जागरुक किया है। सीएए के समर्थन में जागरुक रैली निकालने वाले अधिवक्ताओं में से एक अधिवक्ता का कहना है कि नागरिका कानून से देश के किसी भी नागरिक को तकलीफ नहीं होगी ना ही नागरिकता समाप्त होगी। बल्कि इस कानून से तो दूसरे देशो से आये हुए। अल्पसंख्यक सराणर्थियों को नागरिका दिये जाने के लिये बनाया गया है। तीन देशों से आये सराणर्थियों को इस लिये नागरिकता दी जा रही है क्योंकि उन देशों में धार्मिक उत्पीड़न का शिकार हुए है।