दिल्लीः फैक्ट्री में भीषण आग के बाद भरभराकर गिरी इमारत, कर्मचारी व दमकलकर्मी फंसे

0 19

दिल्ली–दिल्ली के पश्चिम बिहार फैक्ट्री में आग लग गई है। बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है।आग से विस्फोट होने से इमारत का कुछ हिस्सा भी गिरा है।

Related News
1 of 1,079

पश्चिम विहार थाना वेस्ट इलाके में गुरुवार सुबह गुरुवार सुबह 4.25 मिनट पर बैटरी बनाने वाली नामी फैक्टरी में आग लगने बिल्डिंग का कुछ हिस्सा भी गिर गया। इसके मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की सूचना है। हादसे में दमकलकर्मी भी घायल हुए हैं। एनडीआरएफ औऱ फायर बचाव दल मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

बिल्डिंग के मलबे में कितने लोग फंसे हैं, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। बचाव कार्य में कुल 35 दमकलकर्मी जुटे हुए हैं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मी फंसे लोगों को बचाने में जुटे हैं। 3 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। फैक्ट्री का करीब 75 फीसदी हिस्सा धवस्त हो चुका है। दमकल की करीब 50 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...