कड़कड़ाती ठंड में जिला अस्पताल के रैन बसेरे में लटक रहा ताला
बदायूं — एक ओर जहां पूरा उत्तर प्रदेश शीतलहर की चपेट में वहीं बदायूं जिले में ठंड हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ रही है. बर्फ जमाने वाली सर्दी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
वहीं डीएम ने जिले में काफी पहले ही आदेश दिया था कि रैन बसेरे की व्यवस्था सही कर ली जाए, लेकिन बदायूं जिला अस्पताल में बने रैन बसेरे में ताला बंद मिला. रैन बसेरे के पास अंधेरा था. साथ ही रैन बसेरे में ताला लटका हुआ था और अस्पताल में कोई बताने को तैयार नहीं था कि आखिर रैन बसेरा बंद क्यों है.वहीं जिला अस्पताल में जो भी तीमरदार आएंगे वो आखिर कहा रुकेंगे, इसको लेकर सवाल खड़ा हो गया है.
हालांकि इस कड़कड़ती ठंड में बस स्टैंड पर बने रैन बसेरा खुला मिला. साथ ही अंदर रजाई भी मिली और साफ सफाई भी थी. महिला जिला अस्पताल का रैन बसेरा भी खुला मिला और अंदर भी सारी व्यवस्था चाक-चौबंद मिली.