कानून मंत्री ने लगाया बड़ा आरोप, कहा-‘यूपी में विपक्षी पार्टियों ने कराई प्रायोजित हिंसा’

0 24

बहराइच–नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर देश व प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन को लेकर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार इस एक्ट को लेकर लोगों के बीच फैले भृम को दूर करने के लिये जनजागरण अभियान चलाने जा रही है ।

इसी कड़ी में आज प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने जनपद में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी । इस मौके पर उन्होंने प्रदेश में बीते दिनों हुई हिंसा के पीछे विपक्षी दलों का हाथ बताते हुये कहा की कांग्रेस व सपा समेत तमाम विपक्षी पार्टियों की और से प्रायोजित हिंसा कराई जा रही है । वही कई जिलों में हिंसा के पीछे शामिल पापुलर फ्रंट आफ इंडिया नाम के संगठन के खिलाफ जांच होने की बात कहते हुये कहा की इस संगठन से जुड़े कई लोगों को पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

Related News
1 of 774

मंत्री बृजेश पाठक ने कहा की नागरिकता संशोधन एक्ट किसी धर्म के लोगों के खिलाफ नही है । इस कानून से पड़ोसी देश अफगानिस्तान , पाकिस्तान व बांग्लादेश में वहां के बहुसंख्यक समुदाय के अत्याचार से परेशान होकर वहां से अपनी जान बचाकर भाग कर देश मे आकर रह रहे अल्पसंख्यको को उनका हक दिलाने के लिये लाया गया है । उन्होंने कहा की स्वयं महात्मा गांधी से लेकर लोहिया जी ने पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर हिंदुस्तान में रह रहे लोगों को सुविधा व रोजगार देने की बात कही थी । लेकिन आज के समय मे उनका अनुसरण करने वाली पार्टियां एक्ट के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही हैं ।

इस मौके पर महसी विधायक सुरेश्वर सिंह पयागपुर से सुभाष त्रिपाठी बलहा से सरोज सोनकर , सदर विधायक व पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी , राहुल राय , देवेंद्र मिश्रा , बृजेश पांडे समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...