प्रतापगढ़ में रिश्तो का कत्ल,बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला

0 22

प्रतापगढ़ — जिले में एक बार फिर हुआ रिश्तों का कत्ल हो गया। यहां छोटे भाई ने ही आधी रात को लाठी डंडों और धारदार हथियार से उतार दिया अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर कर अंत्यपरीक्षण को भेजवाया ।

बता दें कि आधीरात को जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी लालगंज कोतवाली के बीरभद्र गांव में रिश्तो का खून हुआ।यहां कलयुगी भाई राजू सरोज जिसे बचपन मे रामआसरे ने गोद मे खिलाया था और उसका कुनबा लालच में आकर अपने बड़े भाई राम आसरे पर उस समय लाठी डंडों और धारदार हथियार से लैस होकर टूट पड़ा जब रामआसरे और उसकी पत्नी रामप्यारी घर मे सो रहे थे। अधेड़ रामआसरे लाठी डंडे और धारदार हथियार से पूरा कुनबा मारने लगा तो किसी तरह उसकी पत्नी घर से बाहर भाग कर शोर मचाने लगी।

कड़ाके की ठंड में किसी तरह लोग उसके घर पहुंचे तो देखा कि रामआसरे की मौत हो चुकी थी। आनन-फानन में पुलिस को इत्तला दी गई और साथ ही रामआसरे के दामाद को भी सूचना दी गई। जिसके बाद इलाकाई पुलिस पहुच गई और पूंछतांछ करने के बाद शव का पंचनामा भरने में जुट गई। उधर मृतक का दामाद भी पहुंच गया। बताया जाता है कि हत्या के पीछे सम्पत्ति ही कारण रही है।

Related News
1 of 59

दामाद का तो आरोप गांव के प्रधान पर भी है कि वो भी हत्या की साजिश में शामिल था, प्रधान का घर भी बगल में है अगर वो अपनी लाइसेंसी बंदूक से एक भी फायर कर देता तो रामआसरे की जान बच सकती थी। घटना के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए।

इस बाबत पुलिस का कहना है कि देर रात रामप्यारी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पति रामआसरे सरोज की हत्या उसके राजू और उसके परिवार ने कर दी। जिस इलाके की पुलिस पहुच गई और उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...