शीतकालीन सत्र के पहले दिन कुछ यूं हाथ पकड़ हंसते-मुस्कुराते दिखे योगी-आजम  

0 39

लखनऊ — उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार से शुरू हो चुका है। हालांकि सत्र पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया, लेकिन आज विधानसभा में एक हैरान करने वाला वाक्या हुआ । दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान एक दूसरे का हाथ पकड़कर विधानसभा पहुंचे।

गौरतलब है कि सार्वजनिक मंच पर अक्सटर एक दूसरे पर निशाना साधने वाले दोनो नेता आज किसी पुराने दोस्तब की तरह नजर आये।दरअसल विधानसभा भवन में जाते वक्ते दोनों धुर विरोधी नेता हंसते-मुस्कुराते हुए आपसी चर्चा करते दिखाई दिये। इनके साथ योगी कैबिनेट में मंत्री सुरेश खन्ना  भी मौजूद रहे।

Related News
1 of 617

बता दें कि कई मामलों पर दोनों नेताओं के बीच तीखी और विरोधी बयानबाजी सामने आ चुकी है। यूपी विधानसभा चुनाव और हाल ही में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव में एक-दूसरे पर जमकर शब्दवबाण चलाने वाले दोनों नेता जब विधानसभा के गलियारे में पहुंचे तो वहां मौजूद लोग दोनों को इस तरह देख हैरान रह गए और एकटक निहारते रहे।बता दें कि दोनों नेता पहली बार इस अंदाज में दिखे हैं। 

दिलचस्प बात ये है कि यही आजम खान लगातार सीएम योगी पर हमलावर रहे हैं। तरह-तरह के आरोप लगाते रहते हैं। खुद योगी आदित्यनाथ भी सीएम बनने से पहले आजम खान पर लगातार हमलावर दिखाई देते थे।इसके अलावा संसद में विदायी भाषण देने के दौरान खुद योगी आदित्यतनाथ ने भी इस बात को स्वी कार किया था कि सदन और सार्वजनिक मंचों से एक दूसरे के खिलाफ शब्दगबाण छोड़ने वाले हम लोग दरअसल एक परिवार की तरह रहते हैं। उन्हों ने इसे भारतीय लोकतंत्र की विशेषता बताया था। 

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...