बोले मंत्री जी- कार्यवाई ऐसी कि कांप जाएगी दंगाइयों की सात पुश्तों की रूह
बलिया — एनआरसी और नागरिकता संसोधन एक्ट को लेकर देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनो और उपद्रव को देखते हुए जहां यूपी सरकार जुम्मे की नमाज़ को लेकर हाई एलर्ट पर है। वही योगी सरकार के राज्य मंत्री आनन्द स्वरुप शुक्ला का दावा है कि आज जुम्मे की नमाज़ के बाद प्रदेश शांत रहेगा क्योंकि दंगो के बाद योगी सरकार ने जिस तरह कड़ी कार्यवाई की है दंगा करने वालों की सात पुश्तों की रूह भी काँप जाएगी।
पिछले शुक्रवार को जुम्मे की नमाज़ के बाद देश के अलग अलग हिस्सों के साथ ही यूपी के कई जनपद उपद्रवियों के निशाने पर रहे ऐसे में आज जुम्मे की नमाज़ को देखते हुए यूपी सरकार हाई अलर्ट पर है। योगी सरकार के राजयमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने यूपी में हुए दंगों पर खुलासा करते हुए कहा कि यूपी में हाल में हुए हिंसक प्रदर्शनो को लेकर बंगाल के मालदा,केरल के पॉपुलर फ्रंट के लोग भी पकडे गए है।
सहारनपुर के देवबन्द के पाठ्यक्रम में एक ऐसी किताब पढ़ाई जाती है जिसमे लिखा है कि जो अल्लाह को नहीं मानता वो काफिर है और उसके खिलाफ जिहाद करना है । राज्य मंत्री ने कहा कि देवबन्द से निकले लोगों का पुरे मस्जिदों पर कब्ज़ा है इसीलिए मस्जिदों से ऐसे ऐलान होते है और जुम्मे की नमाज़ के दिन जहा लोगों के अलावा उपद्रवी भी आते है।
राजयमंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टिया लोगों को एनआरसी और नागरिकता संसोधन एक्ट के ज़रिये सरकार के खिलाफ भड़काने का काम कर रही है। राजयमंत्री ने कहा की लखनऊ कानपुर सहारनपुर ,मेरठ में सहित अन्य जनपदों से जिस तरह योगी सरकार दंगा करने वालों को पकड़ रही है या पकड़ने वाली है और उनके खिलाफ जितनी कड़ी कार्यवाई की जा रही है उनकी कई पीढ़िया आतंकवाद फैलाने से खौफ खाएंगी।
)रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी,बलिया)