BHU में अब सिखाई जाएगी ‘भूत विद्या’,जानिए कैसा होगा कोर्स…

BHU में छात्रों को मानसिक बीमारियों का इलाज करने के नुस्खे भी सिखाए जाएंगे

0 73

वाराणसी — बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यानी BHU में अब भूत विद्या का कोर्स शुरू होने जा रहा है यही नहीं इसका सर्टिफेट भी दिया जाएगा.दरअसल गांवों में आम तौर पर लोग मानसिक बीमारी को भूत प्रेत का असर मान लेते हैं. अब इस अंधविश्‍वास को दूर करने के लिए बीएचयू में भूत विद्या का अध्ययन कराया जाएगा.

दरअसल भूत-प्रेत के अस्तित्व को लेकर लम्बे समय से बहस चल रही है. कई वैज्ञानिक और पैरानॉर्मल एक्सर्ट उनके अस्तित्व को स्वीकारते है तो कई वैज्ञानिक इसे सिरे से नकारते हुए महज अंधिवश्वास की संज्ञा देते हैं. ऐसे में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय भूत विद्या के लिए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है. अष्टांग आयुर्वेद विभाग के अंतर्गत भूत विद्या की पढ़ाई होगी. आयुर्वेद संकाय के प्रमुख यामिनी त्रिपाठी का दावा है कि भूत विद्या का वर्णन आयुर्वेद में भी है.

Related News
1 of 854

इसके अलावा BHU छात्रों को मानसिक बीमारियों का इलाज करने के नुस्खे भी सिखाए जाएंगे. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ आयुर्वेद एंड फार्मा रिसर्च ने कोर्स का मुख्य आधार आयुर्वेद शास्त्र ने बताया है कि अगले साल जनवरी से इस कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

ऐसा होगा कोर्स…
भूत विद्या का कोर्स 6 महीने का होगा,1 साल में 2 बैच चलेंगे.
एक बैच में 10 बच्चें होंगे.कोर्स की फीस 50 हजार रुपये होगी.
हर स्ट्रीम के मेडिकल ग्रेजुएट एडमिशन लेने के योग्य होंगे.

फिलहाल एडमिशन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.अगर अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा हुई तो एडमिशन के लिए लिखित परीक्षा होगी. बता दें कि बीएचयू के इस एलान के साथ ही इस कोर्स को लेकर देश-विदेश में काफी चर्चा हो रही है. कोर्स को लेकर शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...