कोच को गालियां देने पर इस भारतीय गेंदबाज को टीम से किया गया बाहर !

0 20

स्पोर्ट्स डेस्क — टीम इंडिया के लिए 13 वनडे और 9 टी20 मैच खेलने वाले अशोक डिंडा को बंगाल की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया है. आरोप है कि अशोक डिंडा ने रणजी ट्रॉफी मैच से पहले बंगाल के गेंदबाजी कोच से बदतमीजी की थी.

बता दें कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 420 विकेट लेने वाले अशोक डिंडा पर आरोप है कि उन्होंने मंगलवार को बंगाल के गेंदबाजी कोच रणदेब बोस को अपशब्द कहे. इस घटना के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने बैठक बुलाई जिसके बाद डिंडा पर अनुशास्नात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम से बाहर कर दिया गया.

Related image

Related News
1 of 268

खबरों की माने तो टीम के प्रैक्टिस सेशन से पहले रणदेब बोस कोलकाता के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन से बातचीत कर रहे थे. इसके बाद डिंडा ने ड्रेसिंग रूम में रणदेब बोस से चिल्ला कर बात की. डिंडा को लगा कि बोस उनके बारे में ईश्वरन से कुछ कह रहे हैं, हालांकि बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने दावा किया कि बंगाल के कप्तान ईश्वरन और कोच बोस टीम की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे. इसके बाद डिंडा को कोच बोस से माफी मांगने को कहा गया लेकिन उन्होंने इससे साफ तौर पर इनकार कर दिया.

बता दें रणदेब बोस और अशोक डिंडा के बीच पहले भी कई बार नोकझोंक हुई है. बोस जब बंगाल की रणजी टीम में खेलते थे तो डिंडा और उनके बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे.

हलांकि बैठक में डिंडा को बोस से माफी मांगने को बोला गया, लेकिन डिंडा ने इससे साफ तौर पर इनकार कर दिया. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि अगर डिंडा माफी मांग लेते तो उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जाता, क्योंकि आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अशोक डिंडा बंगाल की टीम के लिए अहम खिलाड़ी थे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...