बहराइच–लोधनपुरवा गांव में शनिवार रात दो युवक पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंचे। रात में युवकों ने एक ग्रामीण को अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार करने की चेतावनी दी।
इसके बाद उससे तीस हजार रुपये वसूलने की कोशिश की। शक होने पर ग्रामीण ने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिस पर युवक ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।खैरीघाट थाना अंतर्गत लोधनपुरवा गांव निवासी राजेंद्र लोध पुत्र श्यामलाल लोध शनिवार की रात अपने घर पर मौजूद था। तभी पुलिस की वर्दी पहनकर दो युवक पहुंचे। दोनों ने दरवाजा खटखटाते हुए राजेंद्र को बाहर बुलाया। दोनों ने बताया कि वह हलके के सिपाही हैं। मुखबिर द्वारा सूचना मिली है कि तुम्हारे द्वारा क्षेत्र में कच्ची शराब की सप्लाई की जा रही है। धौंस में लेते हुए दोनों ने उसे थाने ले जाने का दबाव बनाया। उसके घबराने पर पैसा लेकर मामला रफा-दफा करने की बात कही। दोनों ने 30 हजार रुपये देने के बाद उसे छोड़ने पर विचार करने को कहा। राजेंद्र को कुछ शक हुआ तो उसने पैसा देने से मना कर दिया। जिस पर दोनों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।
युवक के चीख पुकार मचाए जाने पर गांव के लोग काफी संख्या में एकत्र हो गए। दोनों को घेर लिया। अपने को घिरता देख एक युवक ने राजेंद्र पर चाकू से वार किया। हाथ में चाकू लगने से राजेंद्र घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा दोनों को पकड़ लिया गया। इनकी पहचान खैरीघाट के चौकसाहार मुड़फोरनपुरवा पंकज कुमार यादव पुत्र राम मित्र यादव और मोतीपुर के जालिमनगर निवासी शुभम सिंह पुत्र शत्रुधन सिंह के रूप में हुई।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)