25 दिसंबर को लखनऊ आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, करेंगे ये बड़ा काम…
लखनऊ –गुरुवार को हिंसा की आग में जले लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है.सूत्रों की माने तो 25 दिसंबर को पीएम मोदी लखनऊ आएंगे. यहां पीएम मोदी अटल जी की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वे लोकभवन स्थापित की गई अटल जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
वहीं पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है.इसी के चलते मुख्य सचिव आरके तिवारी ने शुक्रवार को प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
बता दें कि पीएम मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी दोपहर 3 बजे विशेष विमान से लखनऊ पहुंचेंगे. वह सीधे लोकभवन आएंगे. यहां वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की आदम कद कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद वह लोक भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा यहां पीएम संबोधन भी होगा.