नागरिकता कानून के विरोध बहराइच में पथराव , पुलिस ने भांजी लाठियां

0 26

बहराइच— नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ आज नगर में हो रहे प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया छावनी व बड़ी तकिया इलाके में कुछ अराजक तत्वों की और से पुलिस पर पथराव कर दिया जिसके बाद पुलिस ने घंटाघर , छावनी व बड़ी तकिया समेत अन्य इलाकों में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर जमकर लाठीचार्ज करते हुये आंसूगैस के गोले दागकर उग्र प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया । पथराव में चार पुलिस कर्मियों को भी चोटे आयी है।

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध बहराइच में भी देखने को मिला। शुक्रवार को बड़ी संख्या में एकत्रित हुई भीड़ ने विरोध जताते हुए जुलूस निकालने का प्रयास किया। पुलिस के रोकने पर उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में एसआई सुधीर त्रिपाठी, अजीत त्रिपाठी आरक्षी अनूप कुमार, हिमांशू सिंह, अहमद रजा व सुमित कुमार चोटिल हो गए।

Related News
1 of 162

उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। अलग अलग स्थानों पर एकत्रित उपद्रवियों ने पुलिस की कई गाड़ियों को छतिग्रस्त कर दिया। तकरीबन तीन घंटे तक राह रहकर पथराव होता रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उपद्रवियों पर काबू पाया। शहर के चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। लगातार एसपी व डीएम समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर मोर्चा संभाले है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...