NRC के विरोध में बदायूं में सपा प्रदर्शन
बदायूं — जिले में आज समाजवादी ने CAA, NRC के साथ ही सूबे में गिरती कानून व्यवस्था उन्नाव और फतेहपुर में हुई रेप और हत्या की घटनाओं और किसानों की समस्याओं के विरोध में धरना दिया। जिले में लगी धारा 144 को तोड़कर समाजबादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सपा से पूर्व बदायूं के सांसद और मुलायम सिंह के भतीजे धर्मेंद्र यादव के नेतत्व में धरना प्रदर्शन किया और पुलिस के अधिकारियों के साथ जमकर धक्का मुक्की के बीच कलेक्ट्रेट पहुंच ज्ञापन सौपा।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बदायूं मथुरा मार्ग पर बैठ जमकर धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र और राज्य की सरकारों के खिलाफ सरकार विरोधी नारे लगाए पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने CAA और NRC के वापस लेने की सरकार से मांग की और वापस होने तक आंदोलन जारी रखने का दावा किया।
तो वही सरकार को किसान विरोधी बताते हुये केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हए कहा की प्रदेश सरकार ख़राब निति के चलते सत्ता पक्ष के विधायकों को भी धरने पर बैठना पड़ रहा है। धरना प्रदर्शन के बाद मालवीय आवास पर चल रहे लेखपालों के धरने में भी धर्मेंद्र यादव शामिल हुए और कहा की प्रदेश में जैसे समाजबादी सरकार आएगी वैसे ही लेखपालों की सभी मांगो को पूरा किया जायेगा।
(रिपोेर्ट-राहुल सक्सेना,बदायूं)