NGT ने अमरनाथ यात्रा पर मंत्र और जयकारों पर लगाई रोक !
नई दिल्ली-– नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के मंत्र और जयकारा लगाने पर रोक का आदेश दिया है। एनजीटी ने अमरनाथ को साइलेंस जोन घोषित करने का आदेश देते हुए कहा कि यह इलाका पर्यावरण की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है।
इस इलाके में ग्लेशियरों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए यहां शोर-शराबा नहीं होना चाहिए और यात्रियों की संख्या भी सीमित होनी चाहिए। इस बीच इस पर विवाद भी तेज हो गया है और केंद्र की सरकार पर काबिज बीजेपी ने इसे ऐंटी-हिंदू अजेंडा करार दिया है।
इस मामले पर भाजपा ने कहा है कि ये आदेश हिन्दुओं के खिलाफ है। भाजपा के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा ने कहा, ‘जिस तरह से एनजीटी के बयान हिंदुओं के खिलाफ आते हैं, हम उसके विरोध में हैं। अब अमरनाथ यात्रा को लेकर कहा गया है कि आप वहां जयकारे नहीं लगा सकते और मंत्रोच्चार नहीं कर सकते, ये ठीक नहीं है।’
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने अमरनाथ यात्रा को लेकर खास निर्देश जारी किया है। एनजीटी ने अमरनाथ श्राइन बोर्ड को आदेश दिया है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान घंटी बजाने पर भी नहीं रोक लगनी चाहिए। अमरनाथ यात्रा के आखिरी चेक पोस्ट के बाद मोबाइल और किसी भी सामान को ले जाने पर इजाजत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए एनजीटी ने अमरनाथ श्राइन बोर्ड को निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं के लिए स्टोर रूम बनाना चाहिए, जहां लोग अपने कितनी सामान जैसे मोबाइल और दूसरी चीजें सुरक्षित रख सकें। इससे पहले भी एनजीटी ने अमरनाथ के तीर्थयात्रियों को उचित सुविधाएं मुहैया नहीं करवाने के लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड को फटकार लगायी थी। नवंबर में एनजीटी ने अमरनाथ गुफा तक जाने वाले श्रद्धालुओं को उचित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने के लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड से जवाब तलब किया था।