महापौर ने ‘टीबी मुक्त लखनऊ’ बनाने का दिलाया संकल्प

0 24

लखनऊ–महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के राजकुमार हॉल में “रीच” संस्था के तत्वाधान से लखनऊ के पार्षदो के साथ एक अहम बैठक आयोजित की।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने कहा कि हम टीबी रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए हम संकल्पित है। उन्होंने उपस्थित पार्षदो से कहा कि अपने वॉर्डों के विकास कार्य के साथ-साथ आप सभी वॉर्ड के लोगो को टीबी जैसे रोगों के प्रति जागरूक करें, जिससे हम सब मिलकर लखनऊ को टीबी मुक्त बना सके। महापौर ने आगे कहा कि टीबी रोग की समय से पहचान होना तथा समाज में अपने रोग के कारण झिझक-संकोच छोड़कर स्वयं का पूरा इलाज करवाना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि लखनऊ के सभी सरकारी अस्पतालों में टीबी रोगियों की जांच एवं दवा की व्यवस्था उपलब्ध है।

Related News
1 of 448

इस अवसर पर ‘रीच’ संस्था की समन्वयक ऋचा शर्मा ने कहा कि अगर आज हम टी०वी० के प्रति जागरूक नहीं होंगे तो आने वाले समय में भयावह परिणाम देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने पार्षदों से आग्रह करते हुए कहा कि अगर आप सभी अपने-अपने वार्ड को टीबी को मुक्त बनाने का संकल्प ले लें तो टीबी को छूमंतर होने में देर नहीं लगेगी और एक स्वस्थ समाज के साथ-साथ लखनऊ के टीबी मुक्त होने की परिकल्पना भी साकार होगी।

दूसरी तरफ बैठक में शामिल हुए पार्षदों ने भी टीबी को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिलाया कि अपने-अपने वार्ड को टीबी मुक्त बनाकर, टीबी मुक्त लखनऊ के संकल्प को साकार करेंगे। बता दें कि बैठक में तीन दर्जन से ज्यादा पार्षद मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...