सीढ़ियों पर फिसले नमामि गंगे का हाल जानने पहुंचे PM मोदी

जैसे ही पीएम मोदी फिसले सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें संभाल लिया।

0 44

कानपुर–कानपुर में गंगा घाट पर निरीक्षण के दौरान सीढ़ियों पर पीएम मोदी फिसल गए।घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही पीएम मोदी फिसले सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें संभाल लिया।

नमामि गंगे के अभियान में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल गंगा कांउसिल की पहली बैठक में नमामी गंगे की परियोजनाओं का हाल जाना और उसमें गिर रहे नालों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री अटल घाट पहुंचे और मां गंगा को नमन किया।

Related News
1 of 863

इसके बाद बोट में सवार होकर गंगा की अविरलता और निर्मलता का जायजा लिया। बोट से वह बंद हुए सीसामऊ नाले तक गए और वहां बने सेल्फी प्वाइंट को देखा। करीब 45 मिनट तक प्रधानमंत्री ने मां गंगा की गोद में बिताए। गंगा नदी में नाव से प्रदूषण तथा सफाई का जायजा लेने के बाद वापसी के समय पीएम नरेंद्र मोदी गंगा बैराज की सीढिय़ों पर फिसल गया। स्टीमर से गंगा नदी का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी को नई दिल्ली रवाना होना था।

मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एसपीजी को कल ही बता दिया गया था कि एक सीढ़ी ज्यादा ऊंची है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की घटना हुई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...