दरोगा ने BJP नेता से कहा- तुम PM हो या CM, फिर जड़ दिया थप्पड़;समर्थकों ने किया घेराव

0 22

कानपुर– बीजेपी पार्षद के पिता को रतनलाल नगर चौकी इंचार्ज ने सोमवार को एक थप्पड़ मार दिया जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बड़ी सख्या में चौकी पहुंचकर घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी में रहने वाली विधि राजपाल वार्ड 34 से भाजपा की पार्षद हैं। विधि राजपाल के पिता आनंद राजपाल भाजपा के बुन्देलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हैं।

Related News
1 of 1,456

 

दरअसल महादेवन बस्ती में कुछ दिन पहले कटिया फांस कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ केस्को ने कार्यवाई की थी। जिसमें पुलिस ने भी कार्रवाई की थी। आनंद राजपाल का आरोप है कि पीड़ित महिलाओं से रतनलाल चौकी के इंचार्ज अच्छेलाल पाल 10 हजार रुपए की मांग कर रहे थे और 4 हजार रुपए ले चुके हैं। इस सम्बन्ध में वो महिलाओं की पैरवी करने के लिए गए थे। आनंद राजपाल तीन महिलाओं को लेकर चौकी पहुंचे। आनंद राज पाल ने बताया- “जब चौकी गए तो वहां पर 3 सिपाही थे। सिपाहियों ने कहा दरोगा खाना खाने गए हैं। कुछ देर के इंतजार के बाद जब दरोगा आये तो उन्होंने कहा यह महिलाएं बहुत गरीब हैं। तब दरोगा ने कहा- इनके खिलाफ मुकदमा हो गया है और चार्जशीट लग गई है।” उन्होंने कहा दरोगा जी मेरा परिचय जान लीजिए तो दरोगा जी कहने लगे क्या तुम प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री। इतना कहते हुए दरोगा ने आनंद को जोरदार थप्पड़ मार दिया। इसके बाद उनके साथ आई महिलाओं को बाहर कर दिया और चौकी का गेट बंद करके उन्हें सिपाहियों ने पकड़ लिया और मारपीट की। इसके बाद वो चौकी से बाहर की तरफ भागे और अपने कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना दी।

जिसके बाद उनके समर्थकों ने चौकी का घेराव कर दिया। इस दौरान एसपी साउथ अशोक कुमार वर्मा हाथ जोड़ कर बीजेपी कार्यकर्ताओं से माफी मांगते रहे, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें भी अपमान जनक बाते कहते रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...