22वीं यूपी पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता में लखनऊ जोन रहा रनर-अप
लखनऊ–22 वीं उत्तर प्रदेश पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता में लखनऊ जोन रनर-अप रहा। लखनऊ ने 3 गोल्ड, 5 सिल्वर व 3 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 11 पदक अपने नाम कर लिए।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पदक विजेताओ के साथ फ़ोटो सेशन करवाने के साथ उनमें उत्साहवर्धन कर नई ऊर्जा का संचार किया। 22वीं उत्तर प्रदेश पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता 19 नवंबर से 22 नवंबर तक पुलिस अकादमी मुरादाबाद में आयोजित की गई थी, जिसमें 12 जोन के घुड़सवारों ने भाग लिया था। पूरी प्रतियोगिता में ओवरआल प्रदर्शन में मुरादाबाद जोन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व लखनऊ जोन रनर अप रहा।
पदक विजेता घुड़सवारों का 4 दिसंबर को एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में उत्साहवर्धन करते हुए उनकी प्रशंसा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें घुड़सवार प्रतियोगिता में 02 गोल्ड, 03 सिल्वर, 01 ब्रांज मेडल जीतने वाले विजेता शिवाजी दुबे व 1 सिल्वर, 1 ब्रांज जीतने वाले चंद्रका यादव तथा 2 घोड़े रोनाल्डो व ज्वाला को हिसार(हरियाणा) में होने वाली आल इंडिया पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए चुना गया है।