बाल-बाल बचे देवेंद्र फडणवीस, हेलिकॉप्टर की हुई आपात लैंडिंग

0 17

मुंबई– महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शनिवार को तब बाल-बाल बच गए जब उनके हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। मिली जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद ओवरलोडिंग की वजह से हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। 

Related News
1 of 1,062

 

घटना शनिवार सुबह की है। सीएम फडणवीस औरंगाबाद में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के लिये जरूरी ऊंचाई हासिल करने में सक्षम नहीं था। इसके बाद हेलिकॉप्टर से कुछ सामान भी उतारा गया। पुलिस के मुताबिक निजी हेलिकॉप्टर ने एक यात्री और कुछ सामान को उतारने के बाद एकबार फिर सफलतापूर्वक उड़ान भरी। हालांकि पुलिस ने हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग के स्पष्ट कारण नहीं बताए हैं , लेकिन एक उड्डयन विशेषज्ञ ने कहा कि एक यात्री और कुछ सामान को उतारने को हेलिकॉप्टर के अधिकतम भार वहन करने की क्षमता से जोड़ा जा सकता है। बताया जा रहा है कि बाद में सीएम फडणवीस ने उसी हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी और औरंगाबाद में सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...