नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 6 जालसाज गिरफ्तार

0 76

जालौन–मोबाइल फोन के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करने वाले 6 शातिर अंतर्जनपदीय जालसाजों को जालौन की उरई कोतवाली पुलिस ने स्वाट टीम और सर्वलान्स टीम की मदद से गिरफ्तार किया है।

जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि विगत दिन उरई कोतवाली इलाके के नया पाठक पुरा निवासी हिमांशु झा पुत्र हरिओम ने कोतवाली उरई में एक मामला दर्ज कराया था कि कुछ लोगों ने एयरलाइन कंपनी में एयर टिकट की नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 56,500 रुपये की ठगी की है। पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए सर्वलांस और स्वाट टीम को कोतवाली पुलिस के साथ लगाया था। जिसमें दोनों टीमों को सफलता मिली है।

उरई पुलिस ने सर्वलांस और स्वाट टीम की मदद से जालौन चुंगी से चुर्खी चौराहे के पास से एक काल सेंटर को पकड़ा जो इस तरह का काम करते थे। पुलिस ने इसमें सिद्धांत प्रताप सिंह उर्फ सिद्धू निवासी मुहल्ला मैथलीशरण थाना माधौगढ़, कृष्ण मोहन उर्फ कुंदन, निवासी मिझौना थाना माधौगढ़, मोहित कुमार निवासी नगला भजन जिला मैनपुरी, संदीप कुमार निवासी बुद्धनगरी कुशीनगर, बृजेश कुमार सिंह निवासी दौहल्ला जनपद औरैया और मनीष कुमार मिश्रा निवासी गौरा लम्भुआ निवासी सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया है।

Related News
1 of 34

यह लोग लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से भोले भाले लोगों को नौकरी के नाम पर झांसा देते थे और उनसे रुपयों की ठगी करते थे। पूछताछ में पता चला कि यह लोग एयर रिलायंस कंपनी में एयर टिकटिंग की नौकरी लगवाने के लिए लोगों से ठगी करते थे। जिसमें वह दर्जनों लोगों को अपना निशाना बना कर लाखों रुपए की ठगी कर चुके थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए लोग पहले रजिस्ट्रेशन फिर फार्म सबमिट फिर मेडिकल और फिर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर के नाम पर ठगी करते थे।

यह लोग जालौन के साथ-साथ मैनपुरी, कुशीनगर, औरैया और सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने 15 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 2 वाईफाई डिवाइस, 1 मोहर, 1 स्कार्पियो कार भी बरामद की है। जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेज दिया है।

(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...