प्रतापगढ़ में 100 बेड वाले महिला अस्पताल का लोकार्पण
प्रतापगढ़ — यूपी के प्रतापगढ़ में 100 बेड वाला जिला महिला अस्पताल का भव्य समारोह में लोकार्पण हुआ। इस आधुनिक सुविधाओं से लैस महिला अस्पताल के लोकार्पण समारोह में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही सहित भाजपा और अपनादल के विधायकों समेत भाजपा के पदाधिकारी भी मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्यतिथि सूबे के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह “मोती” को अचानक लखनऊ में आयोजित मंत्रियों की बैठक में शामिल होने राजधानी जाना पड़ा, जिसके चलते मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पांडेय ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने उपस्थित सत्तापक्ष के विधायकों से जिले में बने ट्रामा सेंटरों को चालू करवाने खासतौर से शहर के बगल में बने ट्रामा सेंटर को संचालित करवाने में सहयोग मांगा। जो पच्चीस करोड़ की लागत से बनाया गया है लेकिन अब उस पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटक रही है। क्योंकि बाईपास उसी जमीन से होकर जाना प्रस्तावित है। अब आने वाला समय बताएगा कि ये ट्रामा सेंटर चालू हो पायेगा या जमीदोज हो जाएगा।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)