खुलासाः भतीजी के प्रेमी को गंगा नदी में उतारा मौत के घाट फिर बहा दी लाश
कानपुर–कानपुर में बीती दो नवम्बर को लापता हुए युवक के केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है | पुलिस के मुताबिक लापता हुए युवक की प्रेम सम्बन्धो के चलते गंगा में डुबोकर मारने के बाद शव को गंगा में बहा दिया गया था |
चकेरी थाना क्षेत्र के रहने वाले सरताज की पड़ोस में रहने वाले आशीष पांडेय की भतीजी से प्रेम सम्बन्ध थे | दोनों के प्रेम सम्बन्धो की चर्चा जब गर्म होने लगी तो गली मोहल्ले से बात निकलकर आशीष तक पहुँच गयी | दोनों को समझाने के बाद भी जब उनका आपस में मिलना कम नहीं हुआ तो आशीष ने अपनी भतीजी के प्रेमी को रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला | दो नवम्बर की रात आशीष ने सरताज व अपनी भतीजी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया,जिससे उसका गुस्सा आसमान पर पहुँच गया | आशीष ने अपने दोस्त बबलू तिवारी को बुलाया और दोनों ने मिलकर सरताज को खींचकर गंगा किनारे ले गए | वंहा पर दोनों ने सरताज को गंगा में डुबोकर मार दिया और शव को छुपाने के लिए गंगा में प्रवाहित कर दिया |
एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सरताज के परिजनों ने उसके लापता होने की सुचना दर्ज कराई थी | जांच करने में यह बात सामने निकलकर आई थी कि सरताज की ह्त्या कर उसके शव को गंगा नदी में बहा दिया गया है | पुलिस की विवेचना में तथ्य निकलकर आया कि उसी क्षेत्र के रहने वाले आशीष पांडेय ने अपनी भतीजी को सरताज के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था | आशीष ने अपने साथी बल्लू तिवारी के साथ मिलकर सरताज को पकड़कर गंगा नदी के पास ले गए और उसको डुबोकर मारने के बाद शव को बहा दिया था |
(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)