मेरठ — देश भर में बदले ट्रैफिक नियमों के बाद कट रहे चालनों को लेकर आये दिन कुछ न कुछ देखने मिल रहा है। ताजा मामला यूपी के मेरठ जिले का है जहां पर न तो लोग हेलमेट को लेकर जागरुकता दिखा रहे हैं और न ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए तैयार हैं।
दरअसल मेरठ के बेगमपुल चौराहे पर पुलिस ने बाइक चालक का ई-चालान काट दिया। इस बात युवक को इतना नगावार गुजरी की उसने बीच सड़क पर ही अपना आपा खो बैठा और काफी देर तक जमकर हंगामा किया।इस दौरान युवक ने अपनी बाइक को चौराहे पर उठा-उठाकर पटकने लगा और उसमें खूब तोडफ़ोड़ की। इसके बाद युवक अपना माथा पकड़कर बीच सड़क पर अपनी बाइक के ऊपर ही बैठ गया।इस दौरान वहां मौजूद यातायत पुलिस हंसती रही।
हालांकि थोड़ी देर बाद युवक को अपनी गलती का एहसास हुआ और वह घर गया। ट्रैफिक पुलिस ने युवक की पहचान खरखौदा निवासी युवक के रूप की गई है।पुलिस की माने तो युवक गलत दिशा में आ रहा था। इस वजह से उसका चालान काटा गया है और युवक की बाइक पर नंबर प्लेट भी पूरी नहीं थी।
(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)