कानपुरःछह फेरों के बाद दुल्हन बोली-नहीं करूंगी शादी,बैरंग लौटी बारात

0 290

कानपुर –उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है.यहां रविवार देर रात एक दुल्हन ने छह फेरों के बाद शादी से इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि बारात धूमधाम से आई और जयमाला के बाद युवती ने दूल्हे के साथ छह फेरे भी लिए, लेकिन सातवें फेरे पर रुक गई. बोलीं, दूल्हा काला है, मैं शादी नहीं करूंगी. जिससे दूसरे दिन बिठूर से आई बारात बैरंग लौट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुल्हन के परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन काफी मान मनौवल के बाद भी दुल्हन नहीं मानी.

Related News
1 of 868

दरअसल मामला सचेंडी के एक गांव का है जहां एक किसान के बेटी की शादी थी. बारात बैंडबाजे के साथ बिठूर के नारामऊ से देर शाम पहुंची तो द्वारचार के बाद खान-पान और जयमाला हुआ. देर रात शादी की रस्म भी हुईं. वैदिक मंत्रों के बीच मंडप में छह फेरे पूरे होते ही दुल्हन एकाएक रुक गई. सिर से घूंघट उठाते हुए बोलीं, शादी नहीं करूंगी. इससे हड़कंप मच गया.

मां-बाप ने वजह पूछी तो बताया कि दूल्हा काला है. दोनों पक्ष के बुजुर्ग और रिश्तेदारों ने लड़की को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन किसी की भी बात नहीं मानी. पुलिस स्थिति को देखते हुए दोनों पक्ष को रात में ही सचेंडी थाना ले गई. सचेंडी एसओ ने बताया कि दोनों पक्ष के खर्च और एक-दूसरे को दिए सामान लौटाने पर सहमति बनी है. सामान की अदला-बदली के बाद बारात नारामऊ लौट गई.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...