लखनऊ में इंस्पेक्टरों पर गाज गिरती देख पूरे थाने को किया लाइनअप

0 317

लखनऊ–लखनऊ कप्तान कलानिधि नैथानी कामचोर और घूसखोरों पर लगातार चाबुक चला रहेंं हैं। जिसके चलते कल तीन प्रभारी निरीक्षकोंं पर गाज गिरी।

Related News
1 of 1,058

इसमें ठाकुरगंज प्राभारी नीरज ओझा लाइन हाजिर हुए और हजरतगंज कोतवाल राधा रमण और चौक कोतवाल पंकज सिंह हटाए गए। इसके अलावा रसूख के दम पर गैर जनपद स्थानांतरण होने के बाद भी लखनऊ में जमे हुए इस्पेक्टरों को हटाया गया।

थाना प्रभारियों पर गाज गिरती देख थाना वजीरगंज के इन्स्पेटर दीपक दुबे व सीओ ने तत्काल पूरे थाने को एक साथ लाइनअप किया और सभी को ईमानदारी से कार्य करने तथा जनता से अच्छे व्यहार व थानों की साफ सफाई के लिए बोला गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments