लखनऊःबापू भवन के गेट पर प्रॉपर्टी डीलर खुद को लगाई आग और दौड़ते हुए…
लखनऊ–राजधानी के बापू भवन के गेट नंबर-2 के बाहर रविवार दोपहर काकोरी निवासी प्रॉपर्टी डीलर ने खुद पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली और दौड़ता हुआ भीतर घुस गया। अचानक हुई इस घटना से सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए।
दरअसल अमित काकोरी के फतेहगंज इलाके में परिवार संग रहता है। एएसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि वह रविवार दोपहर करीब एक बजे बापू भवन के गेट-2 के पास पहुंचा। वहां मंदिर के पास खुद पर मिट्टी का तेल डाला और आग लग ली। उसे लपटों में घिरा देख आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। इस बीच वह दौड़ते हुए बापू भवन के भीतर घुस गया। वहां सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उसे पकड़ा और आग बुझाई।
आनन-फानन में झुलसे अमित को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, अमित के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में कुल चार मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ इसी साल 7 अगस्त को काकोरी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले चौपटिया निवासी जितेंद्र चौरसिया का आरोप है कि उसने साल 2013 में अमित से फतेहगंज इलाके में दो प्लॉट खरीदे थे। रुपये देकर रजिस्ट्री भी करवा ली, लेकिन अमित ने कब्जा नहीं दिया।
जितेंद्र ने जब मौके पर निर्माण करवाना चाहा तो अमित ने मारपीट की। इसके उलट अमित का आरोप है कि जितेंद्र ने उसे पूरे रुपये नहीं दिए। इसके बावजूद जबरन कब्जे की कोशिश कर रहा था। इस मामले में कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस अफसरों ने सुनवाई नहीं की।