‘नीच – असभ्य’ बयान से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका मणिशंकर का पुतला
शाहजहांपुर– प्रधानमंत्री के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के विरोध में मणिशंकर अय्यर पर चौतरफा हमला लगातार जारी है। भाजपा नेता मनोज कश्यप के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जलालाबाद में प्रदर्शन कर मणिशंकर अय्यर का पुतला फूंका । प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की ।
बताते चलें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
मणिशंकर को “नीच – असभ्य ” बयान के बाद कांग्रेस ने किया निलंबित
उन्होंने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए उन्हें ‘नीच’ कहा था। हालांकि भाजपा किसी भी तरह से इस मुद्दे पर कांग्रेस को बख्शने के मूड में नहीं दिख रही है। अमर सिंह , लालू यादव , अरुण जेटली , रविशंकर प्रसाद सहित कई लोगों ने मणिशंकर की इस टिपण्णी की तीखी आलोचना की है। बता दे कि इस वाकये के बाद फिलहाल कांग्रेस पार्टी ने गुजरात चुनाव को देखते हुए मणिशंकर को अपनी पार्टी से निलंबित कर दिया है।