दरिंदगी की हदः नाबालिग का गैंगरेप कर जिंदा जलाया, हालत गंभीर

0 28

न्यूज डेस्क — मध्य प्रदेश में नाबालिग और युवतियों से छेड़छाड़ व दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।वहीं इसी कड़ी में पुलिस को चुनौती देने वाला एक और मामला सामने आया है।यहां सागर जिले के भानगढ़ थाना क्षेत्र में…

 

Related News
1 of 791

गुरुवार रात दो युवकों ने आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ दरिंदगी की हद पार करते हुए पहले दुष्कर्म किया।फिर उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया जहां किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है।बता दें कि किशोरी को दो युवकों ने उसके घर में अकेला पाकर पहले उसके साथ दुष्कर्म किया जब छात्रा ने शोर मचाया तो इन दोनों युवकों ने छात्रा पर तेल डालकर आग लगा दी।आरोपी युवकों का नाम राघवेंद्र सेन तथा शुभम यादव बताया जा रहा है। यह आरोप नाबालिग छात्रा ने लगाए हैं।फिलहाल किशोरी को गंभीर हालत में इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में भर्ती कराया गया है जहां छात्रा हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं भानगढ़ थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) और जांच अधिकारी महेंद्र सिंह धाकड़ ने शुक्रवार बताया,देवल गांव में गुरुवार रात को किशोरी अपने घर पर अकेली थी तभी दो युवक वहां पहुंचे और रेप के बाद किशोरी को आग के हवाले कर दिया गया। वह किसी तरह घर से बाहर निकली तो पड़ोसियों ने आग बुझाई। उसकी हालत गंभीर है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के पिछले दिनों जारी हुए आंकड़ों में भी इस बात का खुलासा हुआ कि महिलाओं संग दुष्कर्म के मामले में मध्य प्रदेश पूरे देश में अव्वल है। राज्य में दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा के प्रावधान का विधेयक विधानसभा में पारित हो चुका है।अब ऐसे में आरोपी साक्ष्य मिटाने के लिए पीड़िता को ही मार डालेंगे। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...