78 दीप प्रज्वलित कर मनाया गया यूपी की राज्यपाल का जन्मदिन

0 25

लखनऊ–उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का 78वां जन्मदिन कल लखनऊ जनपद में डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मठ-मंदिर में उनकी दीर्घायु एवं कुशल स्वास्थ्य की कामना कर मनाया गया।

Related News
1 of 1,031

इस अवसर पर गुरुवार सायं 5 बजे मठ-मंदिर प्रांगण में पूजन, 78 दीपप्रज्वलन, दीर्घायु हवन एवं संध्याकालीन शिव महाआरती कर प्रसाद वितरण कर गया। कार्यक्रम का आरम्भ गौधुली बेला से कुछ समय पूर्व हुआ। सबसे पहले आचार्य आर.के.पाण्डेय ने दीर्घायु हवन किया उसके बाद मंदिर प्रांगण में उपस्थित सेवदारो एवं श्रद्धालुओं ने 78 दीप प्रजवल्लित कर राजपाल महोदय के कुशल जीवन की कामना की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के छोटे भाई प्रह्लाद दामोदरदास मोदी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन मठ-मंदिर की श्रीमहन्त देव्यागिरि के सानिध्य में किया गया।

इस अवसर पर पूजा पाल, सुलेखा चौहान, माया आनन्द, गीता निषांत,डॉ.ए.के.सिंह, हरी शंकर शुक्ला,सुनीता त्रिपाठी, अनिता त्रिपाठी एवं उपमा पांडेय, मालती शुक्ला, तरूण, बृजेश वर्मा, अमन पांडेय, दिविक खरे, दीपू ठाकुर, जितेन्द्र सिंह, मुकेश, संजीत, विभव श्रीवास्तव आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...