शौचालय निर्माण के नाम पर लाखों हड़पे,प्रधान व वीडीओ पर केस दर्ज

0 22

बहराइच — ग्राम पंचायत पिपरिया में शौचालय वितरण में धांधली का मामला सामने आया है। पंचायती राज विभाग की ओर से भेजी गई रकम में 25.74 लाख रुपये हड़प लिए गए। लाभार्थियों तक रकम पहुंची ही नहीं। डीएम ने जांच के बाद केस दर्ज करने के आदेश दिए। डीएम के आदेश पर एडीओ शिवपुर ने ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज कराया है।

शिवपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत पिपरिया में जिला मुख्यालय से बेसलाइन सर्वे 2012 के सर्वे के आधार पर 242 और फेज प्रथम के आधार पर 191 लाभार्थियों के लिए शौचालय निर्माण को लेकर 1200 हजार रुपये प्रति लाभार्थी की दर से 51.96 लाख रुपये आवंटित किए गए थे। वहीं फेज टू के तहत सात लाभार्थियों को छह हजार रुपये की दर से 42 हजार रुपये दिए जाने थे। कुल 52.38 लाख रुपये 440 लाभार्थियों को देने थे।

Related News
1 of 162

जिसके तहत जिला मुख्यालय से 60 लाभार्थियों के खाते में सीधे 60.20 लाख रुपये भेज दिए गए। जबकि ग्राम पंचायत निधि के खाते में 45.18 लाख रुपये की धनराशि भेजी गई थी। ग्राम प्रधान गिरधारी लाल और ग्राम विकास अधिकारी अटलबिहारी ने खेल करते हुए 144 लाभार्थियों को 12 हजार की दर से 17 लाख 28 हजार रुपये और 27 लाभार्थियों को आठ हजार रुपये की दर से दो लाख 16 हजार रुपये ही प्रदान किए। बाकी के बचे 25.74 लाख रुपये हड़प लिए गए। इन पैसों की जांच शुरू कराई गई तो कोई हिसाब नहीं मिला।

जिस पर जिलाधिकारी शंभु कुमार ने मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर शिवपुर के सहायक विकास अधिकारी विधानचंद ने खैरीघाट थाने में प्रधान व वीडियो को नामजद करते हुए तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने बताया कि एडीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...