यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम घोषित, यहां चेक करें रिजल्ट

27 से 28 जनवरी 2019 तक राज्‍य के वि‍भ‍िन्‍न केंद्रों पर परीक्षा हुई थी आयोज‍ित

0 148

लखनऊ — उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड, UPPRPB ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2019 घोषित कर दिया है. परीक्षा में शाम‍िल होने वाले उम्‍मीदवार आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर जाकर या यहां द‍िए गए डायरेक्‍ट ल‍िंंक पर अपना र‍िजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Related News
1 of 886

UPPRPB की आध‍िकार‍िक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ल‍िख‍ित परीक्षा का पर‍िणाम जारी क‍िया गया है. इसके जर‍िये यूपी पुल‍िस के 49568 कांस्‍टेबल पदों पर भर्ती होने वाली है. बोर्ड ने 27 जनवरी से 28 जनवरी 2019 तक राज्‍य के वि‍भ‍िन्‍न केंद्रों पर परीक्षा आयोज‍ित की थी.

बता दें कि ल‍िख‍ित परीक्षा में 19 लाख उम्‍मीदवारों ने ह‍िस्‍सा ल‍िया था. सभी उम्‍मीदवार यहां द‍िये गए साधारण स्‍टेप्‍स को फॉलो कर अपना र‍िजल्‍ट चेक कर सकते हैं.डॉक्‍यूमेंट वेरीफ‍िकेशन और फ‍िज‍िकल स्‍टैंडर्ड टेस्‍ट के ल‍िये ज‍िन उम्‍मीदवारों का चयन हुआ है, उन्‍हें शेड्यूल के अनुसार ही अगली परीक्षा में शाम‍िल होना होगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments