लखनऊ के बंथरा में दर्दनाक सड़क हादसा, लाशों के ऊपर से गुजरते रहे वाहन

0 102

लखनऊ– लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के मोहान मार्ग स्थित बेंती गांव के पास बुधवार को सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

राजधानी लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में बुधवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।बाइक सवार युवकों की किसी अज्ञात टक्कर मारी थी। हादसा इतना भीषण था बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।यही नहीं हादसे के बाद लाश के ऊपर से कई वाहन गुजरे पर पुलिस को कोई जानकारी नहीं हुई।वहीं आक्रोशित गांव वालों ने प्रदर्शन कर रोड जाम कर दिया।जिससे कई किमी तक लंबा जाम लग गया।

Related News
1 of 2,456

दरअसल यह दर्दनाक हादसा बंथरा थाना क्षेत्र के बनी गांव के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया।हादस इतना भीषण था कि दो की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं हादसे के बाद लाशों के ऊपर कई वाहन गुजर गए,लेकिन पुलिस को मामले की जानकारी ही नहीं हुई।जिससे आक्रोशित गांव वालों लखनऊ-कानपुर रोड जाम कर जमकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान कई किमी तक लंबा जाम लग गया।सूचना मिलते ही एसडीएम सीओ सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...