ठेकेदारों को मिला कौशल विकास प्रमाण पत्र

0 44

लखनऊ–RR ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट एवम् अल्ट्राटेक लखनऊ द्वारा एकदिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Related News
1 of 449

जिसके अन्तर्गत लखनऊ , बाराबंकी , सीतापुर में स्थित भवन निर्माण के ठेकेदारों को निर्माण स्थल पर किस तरह से तकनीकियों को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए । जिससे समाज में हो रहे भवन निर्माण को और अधिक समर्थ्यवान और टिकाऊ बनाया जा सके । कॉलेज के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अंकुर साहू ने निर्माण स्थल पर कंक्रीट की गुणवत्ता को कैसे बढ़ाया जाए तथा जल- सीमेण्ट अनुपात के महत्व पर अधिक प्रकाश डाला । साथ ही विशेष प्रकार की कंक्रीट, कंक्रीट संक्रियाएं और कंक्रीट मिश्रण का अभिकल्पन पर अपने विचार प्रसतुत किए तथा साथ ही मौजद इंजीनियर शाती मोयदाश ( टैरीटरी टेनिकल सर्विस मैनेजर अल्ट्राटेक लखनऊ ) ने निर्माण स्थल पर विभिन्न प्रकार की कमियों को उजागर किया। उन्होंने निर्माण चित्र पर विशेष ध्यान देने को कहा ।

इंजीनियर शान्ती मोयदास ने भारतीय मानक कोडो को निर्माण में अनुपालन करने पर विशेष प्रकाश डाला । अन्त में R R कॉलेज के डायरेक्टर प्रोफेसर ज्ञानेंद्र गुप्ता , विभागाध्यक्ष-प्रोफेसर अंकुर साहू, इंजीनियर आरिफ खान एवं शांति मॉयदास के उपस्थिति में तमाम ठेकेदारों को एकदिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम का प्रमाण पत्र प्रदान किया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...