गैंगरेप के बाद नाबालिग ने की आत्महत्या

0 22

बिजनौर — उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गैंगरेप के बाद पीड़िता द्वारा की गई आत्महत्या का सनसनी खेज मामला सामने आने से पुलिस महकमें हड़कंप मचा हुआ है . सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.

Related News
1 of 794

दरअसल मामला बिजनौर जिले के एक गांव का है. बताया जा रहा है कि दो लोगों ने कथित तौर पर 15 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना से आहत पीड़िता ने मंगलवार को अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि आरोपी घटना के बाद से गांव से फरार है.फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

पुलिस ने बताया कि उसकी मां ने आरोप लगाया कि लड़की से सोमवार को गैंगरेप किया गया था और उसने मंगलवार को सुबह अपनी बहन को घटना के बारे में बताया. पीड़िता इस घटना से इतना आहत थी कि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं, एसएचओ ने कहा कि दोनों आरोपी गांव से फरार हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...