इस बार IPL में नहीं खेल पाएंगे युवराज सिंह, कर दी ये बड़ी भूल…
स्पोर्ट्स डेस्क — किक्रेट के मैदान पर छक्कों की बारिस करने वाले टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह आईपीएल 2020 में किसी भी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं है। पिछले साल उन्हें मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ की नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन वे उम्मीदों के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में उन्हें टीम ने बाहर का रास्ता दिखाया था।
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले युवराज सिंह से एक ऐसी चूक हो गई जिससे वे नीलामी में हिस्सा नहीं ले पाए।हालांकि वे आईपीएल 2020 में भी नहीं खेल पाएंगे। लेकिन, युवराज सिंह अब आईपीएल में बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर के तौर पर दिख सकते हैं।
दरअसल युवराज सिंह आईपीएल 2020 के ऑक्शन में एक तकनीकी कारण के चलते शामिल नहीं होंगे युवराज सिंह विदेशी लीग में खेलते हैं और बीसीसीआई के नियम के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी बाहर की लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद ही खेल सकता है और साथ ही वो आईपीएल से भी संन्यास लेगा।
अब यही नियम युवराज सिंह के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। युवराज सिंह फिलहाल अबु धाबी में चल रही टी10 लीग में मराठा अरेबियंस के लिए खेल रहे हैं। इससे पहले वो कनाडा टी20 लीग में भी खेले थे। इन विदेशी लीग में खेलने की एनओसी उन्हें आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद ही मिली थी।अब इस नियम के कारण युवराज का आईपीएल में शामिल होना मुमकिन नहीं है।