मणिशंकर के ‘नीच-असभ्य’ बयान पर मोदी ने किया पलटवार
सूरत — गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए दम भर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सूरत में रैली करने पहुंचे। पीएम ने रैली में अपने भाषण के दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के आपत्तिजनक बयान पर जोरदार पलटवार किया और अय्यर के बयान को गुजरात का अपमान बताया।
उन्होंने कहा, ‘मणिशंकर का यह बयान मुगल मानसिकता को दर्शाता है और हम इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे।’ बता दें, मणिशंकर अय्यर ने अपने एक बयान में पीएम नरेंद्र मोदी को ‘नीच’ बताया था।
मणिशंकर अय्यर के बिगड़े बोल ,मोदी को बताया ‘नीच’ और ‘असभ्य’
पीएम ने मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस नेता ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं जैसी लोकतंत्र में अस्वीकार्य है। बेहतरीन संस्थानों में पढ़े एक कांग्रेस नेता जो कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं, वह मोदी को ‘नीच’ कह रहे हैं। यह अपमानजनक और खेदपूर्ण है। यह मुगल मानसिकता के अलावा और कुछ नहीं है।’ मोदी ने कहा, ‘मैं भले ही नीची जाति का हूं लेकिन काम ऊंचे किए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ऊंच-नीच हमारे संस्कार में नहीं रहा, यह आपको ही मुबारक।’ इसके अलावा मणिशंकर अय्यर को आड़े हाथों लेते हुए पीएम ने यह भी कहा कि वह इसका जवाब नहीं देंगे। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी का कोई कार्यकर्ता किसी भी फोरम पर इसका जवाब नहीं देगा। हम ऐसी बातों का जवाब नहीं देते।’ पीएम ने यह भी कहा कि इसका जवाब जनता देगी और यह जवाब उन्हें बैलेट पेपर से मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘वे पहले भी ऐसे ही मेरा अपमान करते रहे हैं। जब मैं गुजरात का सीएम था, तब भी उन्होंने मुझे ‘मौत का सौदागर’ कहा था और जेल भेजना चाहते थे।’