लखनऊ में अफगान लड़कों ने वेस्‍टइंडीज को टी-20 में चटाई धूल,जीती सीरीज

अफगानिस्तान के सलामी बल्‍लेबाज रहमान उल्‍ला गुरबाज ने खेली तूफानी पारी

0 17

लखनऊ –राजधानी लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में रविवार को खेले गए टी-20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में अफगानिस्तान के सलामी बल्‍लेबाज रहमान उल्‍ला गुरबाज की तूफानी पारी के बाद सूझबूझ भरी गेंदबाजी की बदौलत वेस्‍टइंडीज को 29 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली।वनडे सीरीज 0-3 से हारने के बाद अफगान टीम पहला टी-20 मैच भी हार गई थी, लेकिन उसके बाद टी-20 में जोरदार वापसी करते हुए सीरीज जीत ली।

Related News
1 of 714

इकाना स्‍टेडियम में अफगानिस्तान ने लगातार दूसरी बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और ‘मैन ऑफ द मैच’ गुरबाज की आतिशी पारी (52 गेंदों पर 79 रन) की मदद से 156 रन का स्‍कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्‍टइंडीज निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 127 रन ही बना सकी।

वहीं लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी वेस्‍टइंडीज की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही।
सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे लेंडल सिमंस तीसरे ओवर में स्पिनर मुजीब उर रहमान की गुगली पर बोल्‍ड हो गए।वेस्टइंडीज की ओर से होप 52 ने आखिरी तक संघर्ष किया लेकिन जीत नहीं दिला सके।अफगानिस्‍तान की तरफ से हक ने 3 विकेट लिए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...